पीएम मोदी ने सीएम योगी को दिल्ली किया तलब।

पीएम मोदी ने सीएम योगी को दिल्ली किया तलब।

यूपी में  सरकार के प्रति दलित सांसदों की बढ़ती नाराज़गी की खबर दिल्ली तक पहुंच गई है।जिसके चलते पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली 'तलब' किया।

शनिवार शाम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की। हालांकी आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात का ब्यौरा जारी नहीं किया गयाहै।लेकिन इस मुलाकात के पीछे की वजह यूपी में सांसदों की सरकार के प्रति बढ़ती नाराजगी को ही माना जा रहा है।दरअसल पिछले कुछ दिनों में यूपी से कई दलित सांसदों ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर, दलित उत्पीड़न की शिकायत कर नाराजगी जताई थी। सूत्रों की मानें तो पीएम ने इस मामले में यूपी बीजेपी से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही योगी आदित्यनाथ को हिदायत दी है कि वो दलित सांसदों की नाराजगी को जल्द दूर करें।बता दें कि इटावा से बीजेपी सांसद अशोक दोहरे, बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले, रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार और नगीना से सांसद यशवंत सिंह दलितों के मसले पर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं।

 

Leave a comment