फिर मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनफिंग

फिर मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनफिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के क्विंगदाओ शहर में होने जा रहे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे। खास बात यह है कि दोनों देशों के नेताओं ने डेढ़ महीने पहले ही एक अनौपचारिक मुलाकात की थी,
 
जो कि डोकलाम विवाद के बाद पहली ऐसी वार्ता थी। दोनों नेता शनिवार 9 जून को मिलेंगे और इस दौरान अप्रैल में हुई वुहान समिट के दौरान किए गए निर्णयों को लागू किए जाने का जायजा लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि मोदी और शी के बीच 9 जून को बैठक होगी। प्रधानमंत्री की अन्य नेताओं के साथ बैठक को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि मोदी एवं शी उन निर्णयों को लागू किए जाने का जायजा लेंगे जो वुहान में उनके बीच अनौपचारिक वार्ता के दौरान किए गए थे। अन्य मुद्दों के अलावा शिखर सम्मेलन में एससीओ सदस्यों के बीच सहयोग के अवसरों तथा क्षेत्र की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी भाग लेने की संभावना है। मोदी की पुतिन के साथ पिछले महीने सोची में अनौपचारिक शिखर बैठक हुई थी। एससीओ की स्थापना 2001 में रूस, चीन, किर्गीज गणतंत्र, कजाकस्तान, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने किया था। भारत और पाकिस्तान पिछले साल ही इसके सदस्य बने हैं और पहली बार इसके पूर्ण सदस्य के रूप में भाग ले रहे हैं। 
 
इतना ही नहीं, मोदी की अन्य एससीओ देशों के नेताओं के साथ करीब आधा दर्जन बैठक होने की संभावना है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या मोदी की पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ कोई बातचीत होगी। हुसैन भी चीन में हो रहे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं। मोदी 18वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह शिखर सम्मेलन 9-10 जून को शानदांग प्रांत के क्विंगदाओ में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में होगा।

Leave a comment