प्रधानमंत्री की ‘किसान सम्मान निधि योजना’

प्रधानमंत्री की ‘किसान सम्मान निधि योजना’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर दौरे पर हैं,जहां चुनावी सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में सीधे दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर कराएगी. इस योजना को सरकार का बड़ा चुनावी तोहफा माना जा रहा है.

आपकों बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शनिवार को पार्टी के किसान मोर्चा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए पीएम ने एक ट्वीट किया जिसमे लिखा कि, 'कल (रविवार) ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि गोरखपुर से लॉन्च होगा.यह योजना उन करोड़ों किसानों की आकांक्षाओं को नई उड़ान देगी जो कड़ी मेहनत कर देश का पेट पालते हैं.'

इस के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट और किया जिसमे उन्होनें लिखा कि, 'किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत दो बातें दर्शाती है. पहली बात कि इससे एनडीए का किसानों के प्रति सम्मान झलकता है और दूसरी बात कि सरकार अपनी योजनाएं तेजी से लागू कराने में सक्षम है क्योंकि 1 फरवरी को लॉन्च हुई यह योजना इतने कम समय में साकार होने जा रही है. नए भारत का यह नया वर्क कल्चर है.'

 इस अधिवेशन में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां किसानों को बताई जाएगी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए किसानों से सहयोग मांगा जाएगा. इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्रीकई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे इनमें गैस से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र की कई योजनाएं शामिल है.

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर रैली को संबोधित करने के बादहेलीकॉप्टर से सीधे प्रयागराज कुंभ पहुंचेंगेजहां प्रधानमंत्री कुंभ में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अक्षय वट के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा मोदी संगम में स्नान भी कर सकते हैं. इसके बाद वह दिल्ली वापस चले जाएंगे.

Leave a comment