सतलुज के रास्ते भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव।

सतलुज के रास्ते भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव।

फिरोज़पुर के इंडो पाक बॉर्डर पर सतलुज नदी से काउंटर इंटेलेजेस टीम की और से एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी है। यह नाव पाकिस्तान की ओर से भारत में प्रवेश करती सतलुज नदी की दूसरी धारा से आई है।

नाव मिलने से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं और सरहदी गांवों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी सीमा पर पहुंचकर पकड़ी गई पाक नाव से फिंगर प्रिंट लिए हैं। जिस हालत में नाव मिली है, उससे आशंका है कोई संदिग्ध या तस्कर भारतीय सीमा में घुसा है। आपकों बता दे कि काउंटर इंटेलीजेंस को भारतीय सीमा में पाक नाव घुसने की सूचना मिली। सरहदी गांव टिडीवाला से मिली नाव में दो लोगों के बैठने की जगह बनी है। नाव पर उर्दू में मीर मुबारक अली जान लिखा हुआ है। नाव में चप्पू भी है। नाव को सतलुज के किनारे एक खूंटी से बांधा गया था। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार सतलुज में मौजूदा समय में इतना बहाव नहीं है कि कोई नाव खुद बहकर भारतीय सीमा के 500 मीटर अंदर तक घुस आए।

Leave a comment