भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस माहौल में कलाकारों ने किए ट्वीट.

भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस माहौल में कलाकारों ने किए ट्वीट.

भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस माहौल में कलाकारों ने किए ट्वीट.

 14फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएस के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कई अहम कदम उठाए.इस वक्त सीमा पर भारत पाकिस्तान के बीच हालात काफी गर्माए हुए हैं. इसके अलावा भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जहां भारत मे आतंकवादियों की निंदा की जा रही है. तो वहीं दुसरी तरफ कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने इस माहौल में ट्वीट किए है जो कि चौकाने वाले है.

1)फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पीएम इमरान खान ने जो शब्द कहे हैं उन पर मुझे गर्व है. युद्ध उन्माद का मुकाबला संवेदनशीलता के साथ करना के लिए शुक्रिया. एक राष्ट्र के तौर पर हम आपके साथ हैं! हम अपने देश के और बच्चों को नहीं खो सकते, किसी भी तरफ के. शांति और प्रार्थना और आशा में. पाकिस्तान जिंदाबाद". माहिरा के इस रवैये से उनके भारतीय फैंस खासा नाराज है.

2)पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने भी ऐसा ही भड़काऊ ट्वीट किया है. हमला ने लिखा - "बालाकोट, वेल डन इंडिया. फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक के दावों से काफी सुधार रहा. इस बार भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा से 4 से 6 किलोमीटर अंदर आई थी. रास्ते में कुछ लोड फेंका जिससे हमारे पेड़ शहीद हुए." हमजा ने इस ट्वीट के महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर भी शेयर की हैं.

इस तरह के ट्वीट से कुछ सितारे लोगो को गुस्सा दिला रहे है तो वहीं कुछ सितारे दोनों देशों के बीच युद्ध ना चाहते हुए शांति की कामना भी कर रहे हैं.

1)पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखी. फहाद ने ट्वीट किया - 'युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. इसलिए युद्ध से बचना ही अच्छा है.' आपको बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड का एक तबका फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने की बात कर रहा है. यह मांग भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल को देखकर की जा रही है.

2)पाकिस्तानी अदाकारा सजल अली फिरदौस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "युद्ध दो धर्मों के बीच नहीं होना चाहिए ना ही दो राष्ट्रों के बीच में. बल्कि युद्ध समाज में बुराइयों के खिलाफ होना चाहिए जो हम लोगों को आपस में एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती हैं. हमें गरीबी, निरक्षरता, बेरोजगारी, बीमारी और आतंक के खिलाफ होना चाहिए. हमें फिलहाल इसी की जरूरत है."

3)'सनम तेरी कसम' फिल्म में नजर आईं मावरा होकेन ने भी ट्वीट किया। मावरा ने लिखा - 'युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता। यह समय है इंसानियत समझने का। मीडिया को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखे। यह जिम्मेदारी है कि शांति का माहौल बनाए। मैं हमेशा शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।'

Leave a comment