पाकिस्तान ने भारत को भेजा 2.86 लाख का बिल।

पाकिस्तान ने भारत को भेजा 2.86 लाख का बिल।

पाकिस्तान ने भारत को 2.86 लाख का बिल भेजा है। ये बिल पीएम मोदी की उन विदेश यात्राओं का है जिनमें उनका एयरक्रॉफ्ट पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा जिसे रूट नैविगेशन चार्ज कहते हैं।

बता दें कि विदेश यात्राओं में पीएम एयर इंडिया के जहाज का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मोदी ने कुछ विदेश दौरों में इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया है। जिसपर भारत सरकार के कुल दो करोड़ रुपए खर्च किए। जिसमें पाकिस्तान का बिल 2.86 लाख है। ये जानकारी आरटीआई के जरिए सामने आई है।

पाकिस्तान ने भारत को जो बिल थमाया है वो 25 दिसंबर 2015 का है। जब रूस और अफगानिस्तान से लौटते वक्त नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पीएम मोदी लाहौर रुके थे। इस यात्रा के दौरान उनके रूट नेविगेशन का पाकिस्तान ने 1.49 लाख का बिल दिया। इसके अलावा 2016 में 22-23 मई को ईरान और 4-6 जून को कतर की यात्रा के रूट का नेविगेशन चार्ज 77 हजार 215 रु. भेजा। दोनों यात्रा में पीएम का प्लेन पाकिस्तान के ऊपर से गुजरा था।पीएम मोदी ने कुल 11 देशों के दौरों के लिए आईएएफ के एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया। हालांकि विदेश दौरों के लिए पीएम एयर इंडिया के जहाज का इस्तेमाल करते हैं। जिसका खर्च विदेश मंत्रालय उठाता है।

 

Leave a comment