UN में सुषमा की लताड़ से बौखलाया पाकिस्तान

UN में सुषमा की लताड़ से बौखलाया पाकिस्तान

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आज जिन चुनौतियों से जूझ रहा है उसमें जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद सबसे गंभीर चुनौतियां हैं।

उन्होंने कहा कि अगर हम विश्व को जलवायु परिवर्तन से बचाना चाहते हैं तो विकसित देशों को छोटे देशों के लिए आगे आना होगा। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान के आतंकवाद से पीड़ित है। आज आतंकवाद का राक्षस कहीं धीमी गति से तो कहीं तेज गति से हर जगह पहुंच चुका है। पाकिस्तान आतंकवादी घटना को अंजाम देने में ही नहीं बल्कि इसको छिपाने में भी माहिर है। दुनिया ने पाकिस्तान का सही चेहरा पहचान लिया है.. सुषमा ने कहा कि आंतकवाद के वातावरण में पाकिस्तान से बातचीत मुमकिन नहीं है। विश्व के इनामी आतंकी पाकिस्तान में सेनानी कहे जाते हैं।

बता दें सुषमा स्वराज की तरफ से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलने के बाद बौखलाए पाक ने UNमें कश्‍मीर का मुद्दा उठा दिया। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा 70साल से इंसानियत पर दाग है और ये अनसुलझा विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति हासिल करने पर असर डाल रहा है। भारत को गीदड़भभकी देते हुए कुरैशी ने कहाकि भारत हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले। भारत ने हमले की गलती की तो उसे नतीजा भुगतना होगा। हम पाकिस्तान की संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगे।महासभा बैठक से इतर विदेश मंत्री स्तर की वार्ता रद्द किए जाने पर कुरैशी ने कहापाकिस्तान, भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत करना चाहता था लेकिन भारत ने शांति पर राजनीति को तरजीह देते हुए वार्ता रद्द कर दी।

Leave a comment