आज फिर होगी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश।

आज फिर होगी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश।

अविश्वास प्रस्ताव का मसला संसद में एक बार फिर फंसता नजर आ रहा है। सोमवार को लोकसभा में प्रस्ताव के नोटिस पर बात आगे नहीं बढ़ सकी।

12 बजे के बाद टीडीपी,वाईएसआर कांग्रेस और AIDMKके सांसदों के हंगामे के चलते स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी थी। वहीं सरकार ने कहा है कि वो अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष का आरोप है कि AIDMKजैसी पार्टियों के जरिए सरकार सदन में हंगामा करवा कर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से सरकार भाग रही है।

दोनों ही पक्षों के रुख में बदलाव के कोई संकेत अब तक नहीं दिखे हैं और आज भी संसद में हंगामा होने के आसार हैं।वाइएसआर कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर आज संसद में मौजूद रहने के लिए कहा है। टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तीन नोटिस दिए हैं। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने से नाराज टीडीपी पहले एनडीए से अलग हुई और अब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रही है।

 

Leave a comment