नूंह-दादरी जिले को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं।

नूंह-दादरी जिले को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं।

भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ हरियाणा के चरखी दादरी और नूंह जिले को नहीं मिल रहा है। आयुष्मान हरियाणा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 84सरकारी अस्पतालों को प्रदेश के 22जिलों में प्रमुख योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है।

इसके अलावा योजना में 207निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है। लेकिन चरखी दादरी और नूंह जिलों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कोई सरकारी या निजी अस्पताल को शामिल नहीं किया गया है। नवगठित दादरी जिले की बात की जाए तो योजना का लाभ लेने वालों के लिए यहां स्वर्ण कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो चुका है और करीब 2600कार्ड बनाएं गए हैं। लेकिन यहां इलाज के लिए सूचीबद्ध अस्पताल शामिल नहीं होने के कारण मरीजों को भिवानी या अन्य जिलों के चक्कर काटने पड़ेंगे। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में यहां भी निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध कर दिया जाएगा।

 

Leave a comment