अब व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस जुड़ेगी लोगों से

अब व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस जुड़ेगी लोगों से

कौशाम्बी जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए। अब पुलिस व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करेगी।बता दें कि पुलिस अधीक्षकप्रदीप गुप्ता की और से शुरू की गई इस अनूठी पहल में जिले के सभी गांवों में बीट आरक्षकों को व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर हर एक गांव से 50-50 संभ्रात गणों को जोड़ने का निर्देश दिया हैं।

व्हाट्सअप ग्रुप पर आई सूचनाओं पर फौरन एक्शन लेने के लिए संबंधित बीट आराक्षी और थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय की गई हैं।जिले के कुल 498 गांवों में बीट आरक्षी द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप की शुरुआत की गई हैं। जिसके लिए आईपीएस ने सभी थाना प्रभारियों और सर्किल ऑफिसर को पत्र भेज कर ज्लद ही गांवों में व्हाट्सएप्प ग्रुप के शुरु करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक बीट व्हाट्सएप्प ग्रुप की इस अनूठी पहल से काफी हद तक बढ़ते अपराध पर काबू पाया जा सकता हैं।

 

Leave a comment