नोटबंदी की पहली वर्षगांठ आज, भाजपा मनाएगा कालाधन विरोधी दिवस, तो विपक्ष मनाएगा काला दिवस।

नोटबंदी की पहली वर्षगांठ आज, भाजपा मनाएगा कालाधन विरोधी दिवस, तो विपक्ष मनाएगा काला दिवस।

आज नोटबंदी की पहली वर्षगांठ है।साल 2016 की 8 नवंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोध‍त किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा,  '' भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम कसने के लिए हमने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लिया है. ये नोट आधी रात से लीगल टेंडर नहीं रहेंगे.''  पीएम मोदी की इस घोषणा ने सब लोगों को हैरत में डाल दिया था. 8 नवंबर, 2017 यानी आज नोटबंदी को एक साल पूरा हो गया. इस बीच नोटबंदी ने भारत पर काफी गहरा असर डाला है.

इस नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी आज जहां देश भर में 'काला धन विरोधी दिवस' मनाने वाली है. वहीं कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्षी दल इसे 'काला दिन' के तौर पर मनाएगी. नोटबंदी को 'जन विरोधी' करार देते हुए कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियां देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

 

 

 

Leave a comment