रमज़ान में नहीं सताएगा पावर कट।

रमज़ान में नहीं सताएगा पावर कट।

रमज़ान के पाक महीने में रोज़ेदारों को बिजली की किल्लत से जूझना न पड़े, इसके लिए नूंह में बिजली विभाग ख़ास तैयारियां कर रहा है। बिजली विभाग की कोशिश है कि इस बार रमजान में 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए।

डीसी अशोक कुमार शर्मा ने करीब 15 दिन पहले बिजली विभाग को 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए थे। कार्यकारी अभियंता रामनिवास ने बताया कि बिजली आपूर्ति को लेकर उच्चाधिकारियों से आज शाम तक हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि मौसम की वजह से बिजली बाधित हुई , तो लोगों को विभाग का सहयोग करना होगा। उच्चाधिकारियों से इस बारे में बिजली विभाग नूंह ने बातचीत कर ली। नूंह डिवीज़न के करीब 43 फीडर में 24 घंटे सप्लाई देने की बात हो चुकी है। सीएमडी शत्रुजीत कपूर से भी विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में बातचीत की है। नूंह जिले के तावडू खंड और नूंह खंड के कुछ गांवों को सोहना सब डिवीज़न से बिजली आपूर्ति बहाल की जाती है , उनको भी नूंह की तरह आदेश दिए गए हैं। रमजान के महीने में बिना कुछ खाये पीये रोजेदार को गुजारने होते हैं ,अगर ऐसे में बिजली की किल्लत से मुश्किलें बढ़ जाती है। इसलिए पहले से ही तैयारी कर रहा है

Leave a comment