सेना के लिए हथियारों पर रक्षा मंत्री का बयान।

सेना के लिए हथियारों पर रक्षा मंत्री का बयान।

भारत की तीनों सेनाओं के लिए हथियारों की कमी और आधुनिकीकरण में पैसों की कमी पर संसद की रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने जो सवाल उठाए थे उसका जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सेनाओं के आधुनिकीकरण और जरूरी गोला बारूद खरीदने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। सेनाओं को जरूरी हथियार और साजो सामान खरीदने के लिए तीनों सेना सेनाओं के उप सेना प्रमुखों को जरूरी वित्तीय ताकत दी गई है। जिससे वे अपने स्तर पर सेनाओं के लिए जरूरी हथियार और साजो-सामान तुरंत खरीद सकते हैं।सीतारमण ने ये भी कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जो सवाल उठाए हैं,उनका वो अभी जवाब नहीं दे सकतीं,क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और उसका जवाब वो संसद में ही देंगी।बता दें मंगलवार को लोकसभा में पेश संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति की रिपोर्ट में सेनाओं में आधुनिकीकरण में पैसे की कमी लेकर गंभीर चिंता जताई थी।

Leave a comment