दिल्ली-NCR में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए जरूरी खबर

दिल्ली-NCR में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए जरूरी खबर

दिल्ली में नए साल का जश्न मनाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। दिल्ली वालों की फेवरिट प्लेस सीपी पर तो पिछले कई सालों से पाबंदियां लग ही रही थीं।

इस बार इंडिया गेट पर भी लोग फैमिली के साथ गाड़ी में नहीं जा सकेंगे। उधर गुड़गांव और नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन से दिक्कत होगी।

कनॉट प्लेस या इंडिया गेट जैसी जगहों पर जाकर न्यू इयर सेलिब्रेट करने वालों को इस साल भी मायूसी हाथ लगने वाली है। ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस न्यू इयर पर ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंटबाजी, हुड़दंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रोक लगाने के लिए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट एरिया में इस साल भी कई तरह की पाबंदियां लागू करने जा रही है। इसके चलते सेलिब्रेशन के मूड में निकले लोगों के अलावा उन दूसरे आम लोगों को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो रात को किसी काम से कहीं जा रहे होंगे या जिन्हें रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना होगा। ट्रैफिक पुलिस का 2000 से ज्यादा स्टाफ दिल्ली की तमाम जगहों पर पिकेट लगाकर ड्रंकन ड्राइविंग व अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की चेकिंग करेगा।

Leave a comment