सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट- नए साल पर ये चीजें होंगी सस्ती....

सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट- नए साल पर ये चीजें होंगी सस्ती....

नया साल घुसते ही उपभोक्ताओं को उनकी पसंदीदा चीजों पर कीमतों में कटौती की सौगात मिली है।घर में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी गैस से लेकर मनोरंजन के सबसे अहम साधन टेलिविजन तक की कीमतों में  कटौती हुई हैं। आइए जानते हैं कि नए साल में आपको और क्या-क्या सस्ता मिलने वाला है।

1.शाओमी ने एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 की कीमतों में 2000 रुपये तक की कटौती की गई है। कटौती के बाद एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 की एमआरपी 15,999 रुपये से घटाकर 14,999 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 टीवी की कीमत भी घटा दी है। इस टीवी का एमआरपी 16,999 रुपये से घटकर 14,999 रुपये हो गया है। इसके अलावा, अन्य कंपनियों के भी एलईडी टीवी सस्ते होंगे।

2.सब्सिडी वाला LPG सिलिंडर 5.91 रुपये और गैर-सब्सिडी वाला सिलिंडर 120.50 रु. सस्ता हुआ है। दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलिंडर 494.99 रुपये का होगा।

3.नए साल में पावर बैंक की कीमतों में भी कमी आई है। सरकार ने इनपर लगने वाली जीएसटी दरों में कटौती की है, जिसके कारण नए साल में इनकी कीमतें गिरी हैं।

4.सरकार ने पिछले महीने जीसएटी काउंसिल की बैठक के दौरान टायर पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है, जिससे नए साल में अब टायर भी सस्ते हो गए हैं।

5.वीडियो गेम कंसोल और एचएस कोड 9504 के तहत आने वाले गेम से जुड़ी अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने से ये अब सस्ती हो गई हैं।सनए साल में डिजिटल कैमरा भी सस्ते हो गए हैं। दरअसल, इसपर लगने वाले जीएसटी दर में कमी की वजह से ये सस्ते हुए हैं।

6.दिव्यांगों के वाहनों के कल-पुर्जे और छड़ियां भी नए साल में सस्ती हो गई हैं।सब्जियां (कच्ची या उबाली या भाप में पकाई गईं), फ्रोजेन, ब्रांडेड और डिब्बाबंद सब्जियां (रसायनों के जरिए संरक्षित लेकिन सीधे खाने के लिए अनुपयुक्त) भी नए साल में सस्ती हो गई हैं।

7.माल वाहक वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया, जिसके कारण अब ऐसे वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सस्ता हो गया है।

8.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें घटने की वजह से विमानों के ईंधन के दाम में रेकॉर्ड 14.7 फीसदी की गिरावट आई है और यह पेट्रोल-डीजल से भी सस्ता हो गया है। हवाई जहाज को उड़ाने के लिए एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) का इस्तेमाल होता है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ATF की कीमत 9,990 रुपये प्रति किलोलीटर (14.7 फीसदी) कम होकर 58,060 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।1

 

Leave a comment