कर्जदारों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का धरना

कर्जदारों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का धरना

कर्ज वसूली का नायाब तरीका! कर्जदारों के घर और दफ्तर के बाहर देंगे धरना।
बैंक का कर्ज लेकर लोग अक्सर लोग भूल जाते है कि ब्याज के साथ कर्ज बैंक को वापिस करना है।  क़र्ज़ ब्याज के साथ लगातार बढ़ता ही जाता है लेकिन अब कर्जदारों से वसूली के लिए बैंक ने अनोखा तरीका निकाला है जो लोग पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं उनके घर के बाहर बैंक कर्मी पोस्टर बैनर के साथ धरना देंगे। मकसद एक है कि वो जल्द-से-जल्द बैंक का पैसा लौटाएं। ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां केंद्रीय सहकारी बैंक गुरदासपुर ने हाथ में बैनर पोस्टर लिए अपने डिफाल्टर कर्ज़दारों से अपना कर्ज वसूलने के लिए उनके घरों और कारोबारों के सामने धरना लगाए जिसमे बैंक के उच्च अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।  इनके पोस्टर पर लिखा होगा की "कर्जदारों से पैसे की वसूली बैंक की ज़िम्मेदारी है"।
 
 
 

Leave a comment