NCP प्रमुख शरद पवार का ऐलान नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव।

NCP प्रमुख शरद पवार का ऐलान नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे अब पार्टी के युवा नेताओं को मौका देना चाहते हैं।एनसीपी नेताओं की पुणे में चली दो दिन की बैठक में पवार ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अह्वाड ने बैठक के बारे में पत्रकारों को बताया कि पार्टी नेताओं ने पवार से आगे भी चुनाव लड़ने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने नकार दिया। पवार से पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की गई थी।।।चुनाव न लड़ने का फैसले के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने कहा कि शरद पवार उनकी पार्टी के सुप्रीम लीडर हैं। वे 78 साल के हो चुके हैं और उन्हें लगता है कि आगे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। पुणे में कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया और स्पष्ट कर दिया कि किसी और उम्मीदवार को आगे लाना चाहिए।शरद पवार फिलहाल राज्यसभा के सदस्य हैं और आगे भी रहने की संभावना है।

Leave a comment