वाजपेयी के नाम से देश को मिलेगा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान।

वाजपेयी के नाम से देश को मिलेगा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान।

केंद्र सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान देश को समर्पित करेगी। हरियाणा के झज्जर में बनें इस संस्थान को 25 दिसंबर को अटल जयंती पर सरकार ने शुरू करने का फैसला लिया है।

दरअसल कैंसर संस्थान को इसी वर्ष जुलाई में शुरू किया जाना था, लेकिन कुछ गतिविधियों के चलते शुरू करने में देरी हो गई। बता दे कि कैंसर संस्थान में सभी तरह के कैंसर का उपचार, रेडियोथैरेपी जैसी चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकेंगी। कैंसर अस्पताल में मरीजों के लिए करीब 710 बिस्तरों का इंतजाम किया है, लेकिन शुरुआत में उन्हें करीब आधे बिस्तर ही उपलब्ध होंगे। उद्घाटन के बाद संस्थान में ओपीडी का ट्रायल शुरू होगा। फिर कुछ माह में संस्थान पूरी तरह से मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध होगा। झज्जर के बाढ़सा में करीब 2035 करोड़ की लागत से इस संस्थान को 300 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे अंतिम मंजूरी के लिए पीएमओ के पास भेजा जाएगा और 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संस्थान का उद्घाटन करेंगे।

Leave a comment