नरेंद्र मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा।

नरेंद्र मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा।

पीएम नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा करेंगे। परीक्षा से पहले लाखों स्टूडेंट्स के साथ पीएम चर्चा करेंगे। पीएम परीक्षा के दौरान तनाव और घबराहट जैसी स्थिति से छात्र कैसे निपटें,
इस पर भी चर्चा होगी। यह चर्चा प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा वारियर्स’ नाम की बुक आने के दो सप्ताह बाद हो रही है। इसमें 25 मंत्र शामिल हैं कि छात्र बिना तनाव के परीक्षाओं का सामना कैसे करें। पीएम 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स से वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टूडेंट्स से चर्चा करेंगे।16 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, जिसके दौरान वह स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे। उन स्टूडेंट्स के साथ वह चर्चा करेंगे जोकि परीक्षा के लिए तैयार हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने इस हफ्ते कहा था कि चार दिन के भीतर 20,000 से ज्यादा सवाल प्राप्त हुए हैं।
 
स्टूडेंट्स से 6 फरवरी, 2018 से फरवरी 11, 2018 फरवरी के बीच myGov प्लेटफॉर्म पर अपने सवाल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। इस पर अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, केरल, गोवा और उत्तर-पूर्व जैसे राज्यों से भी सवाल आए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों के लिए एक निर्देश जारी किया है। निर्देश में इस कार्यक्रम की पहुंच अधिकतम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Leave a comment