नगर निगम का सदन हो सकता है हंगामेदार-कानपुर

नगर निगम का सदन हो सकता है हंगामेदार-कानपुर

कानपुर नगर निगम का आज होनेवाला सदन हंगामेदार हो सकता है.

मेयर प्रमिला पाण्डेय निगम की आय बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये अधिकारियों से सवाल करेंगी. सदन का मुख्य मुद्दा होल्डिंग्स माफिया और ब्यूरोक्रेट्स गठजोड़ का होगा जिसके कारण निगम को लगभग दो सौ करोड़ रूपये सालाना की चपेत लगती है. दरअसल पार्षदों का आरोप है कि निगम को मिलने वाले अनुदानों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं होता. कानपुर नगर निगम को जो अनुदान मिलता है वो विकास कार्यो की जगह कर्मचारियों का वेतन और पेन्शन बांटने में खर्च कर दिया जाता है. उनका कहना है कि बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस वाली होल्डिंग,बैनर लगवाई जा रही है. अगर इस पर रोक लग सके तो नगर निगम को दो सौ करोड़ तक की सालाना आय हो सकती है. जिसके बाद अब मेयर ने तय किया है कि वो हाउस में जिम्मेदार अधिकारियों को वेल में खड़ा करेंगी और नगर के सभी पार्षदों के सामने उन्हें जवाब देना होगा.

Leave a comment