BOX OFFICE: ‘करीब करीब सिंगल'और 'शादी में जरूर आना' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

BOX OFFICE: ‘करीब करीब सिंगल'और 'शादी में जरूर आना' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

इस हफ्ते सिनेमाघरो में दो फिल्मे रीलीज़ हो गयी है करीब करीब सिंगल'और 'शादी में जरूर आना'

डायरेक्टर तनुजा चंद्रा लगभग 9 साल के लम्बे ब्रेक के बाद फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के साथ वापसी कर रही हैं जिसमें इरफान खान, पार्वती और नेहा धूपिया मुख्य भूमिका में हैफिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों जया (पार्वती) और योगी (इरफान खान)की कहानी है जो मिडिल एज में सिंगल है और अपने-अपने पार्टनर्स की तलाश में है। फिल्म ऑनलाइन डेटिंग और मिडिल एज के लव कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ है और इसे 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है।

शादी में जरूर आना’के जरिए डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रही रत्ना सिन्हा ने एक अच्छा कॉन्सेप्ट उठाया है जिसमें लड़कियों की एजुकेशन से लेकर डाउरी जैसे मुदेदों को दिखाने की कोशिश की गई है। राजकुमार राव और कृति खरबंदा फिल्म के मुख्य किरदार है। वैसे राजकुमार राव के लिए साल 2017 काफी ख़ांस रहा है, 'ट्रैप्ड', 'बहन होगी तेरी', 'बरेली की बर्फी' और ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड 'न्यूटन' भी इसी साल रिलीज हुई। इन्हे ऑडियंस से ही नही बल्कि फिल्म क्रिटिक्स से भी तारीफ मिली।फिल्म की कहानी एक शादी के इर्द गिर्द घूमती लव स्टोरी  है जो बाद में चलके इंतकाम की दास्तां बन जाती हैफिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ है और इसे 800 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है।

फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'शादी में जरूर आना' ने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' ने तकरीबन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।

 

Leave a comment