आज से हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र।

आज से हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र।

हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। इस बार कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिनकी बारिश से सदन तरबतर होगा। सत्र के दौरान चिर-परिचित मुद्दे SYLकर्मचारियों की मांगें,

किसान समस्याएंस्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, उद्योग, व्यापारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे उछल सकते हैं और इस दौरान विपक्ष सत्तारूढ़ BJPको घेरते हुए नजर आ सकता है। वहीं सरकार भी विपक्ष पर पलटवार मुद्रा में नजर आ सकती है। इसी दौरान हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित कच्चे कर्मचारियों के मुद्दे पर बिल को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता उन कर्मचारियों को है जो प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं।दूसरे मुद्दों की बात करें तो कानून-व्यवस्था, कथित तौर पर अवैध खनन, रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, ANMऔर GNMकी छात्राओं की परीक्षा न होने, लावारिस पशुओंकर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीतिबहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जैसे मुद्दे भी गूंज सकते हैं।

 

Leave a comment