आज ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी।

आज ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 44वीं बार ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इस बार देशभर में बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

साथ ही हाल ही में अलग-अलग बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों पर बच्चों को सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा वे हाल ही में शुरू किए गए फिट इंडिया चैलेंज का भी जिक्र कर सकते हैं। अलग-अलग राज्यों और सीबीएसई के बोर्ड नतीजे अप्रैल और मई माह में ही घोषित हुए हैं। प्रधानमंत्री इन नतीजों पर युवाओं से चर्चा कर सकते हैं। मोदी ने परीक्षाओं से पहले भी दबाव को लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया था। इस बार भी नतीजों पर वे बच्चों की हौसलाअफजाई कर सकते हैं। वहीं पूरे भारत में पिछले एक महीनें में लगातार मौसम बदला है। आंधी-तूफान और गर्मी के चलते कई लोगों की मौत हुई है। पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर भी जनता से बात कर सकते हैं। बता दें कि पहले भी मन की बात में मोदी इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

Leave a comment