उमर अब्दुल्ला के बयान पर PM मोदी बोले- ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई?

उमर अब्दुल्ला के बयान पर PM मोदी बोले- ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद की चुनावी रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की वकालत वाले बयान पर पलटवार किया है.

इसके बाद उमर ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस बयान पर अपना रुख साफ करें.

पीएम मोदी ने सवाल किया, ‘हिंदुस्तान के लिए दो प्रधानमंत्री? क्या आप इससे सहमत हैं? कांग्रेस को जवाब देना होगा और महागठबंधन के सभी सहयोगियों को जवाब देना होगा. क्या कारण हैं और उन्हें ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो टीएमसी प्रणुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी पूछना चाहते हैं कि क्या वे उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं.

इस बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, मेरे बयान को नेशनल प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए शुक्रिया. मैं बता दूं कि हमें अपने रुख के लिए किसी अन्य दल का साथ नहीं चाहिए. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी मेरे आज के बयान के दूरी बनाने में हिचकने की जरूरत नहीं है.'

क्या कहा था उमर अब्दुल्ला ने?

बीजेपी नेताओं के अनुच्छेद 370खत्म करने का पक्ष लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा था कि यह कोई आम चुनाव नहीं है, आज जम्मू कश्मीर की पहचान खत्म करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि हम शर्तों के साथ भारत के साथ आए तो हम कोई यूपी और बिहार नहीं है. हमारा संविधान अलग होगा, हमारे धंधे अलग होंगे, साथ ही अलग प्रधानमंत्री की भी मांग हुई थी, जिसके हम वापस लेकर आएंगे. उमर ने अपने बयान में अमित शाह और अरुण जेटली के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोग कश्मीर ने 35A हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Leave a comment