पीएम रैली का न्योता देने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत।

पीएम रैली का न्योता देने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत।

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत 19 नवंबर को गुरुग्राम के सुल्तानपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली का न्यौता देने रेवाड़ी के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इंद्रजीत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अगर यह रैली सफल नहीं हुई तो हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनना मुश्किल है।

इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे पार्टी के भरोसे ना रहे और आपस में चंदा करके अपने साधनों से रैली को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को पीएम मोदी सुल्तानपुर में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के चालू होने से न केवल हरियाणा व दिल्लीवासियों को जाम से राहत मिलेगी, बल्कि दोनों राज्यों में प्रदूषण का स्तर भी काफी कम होगा।मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद रेवाड़ी जिला के मनेठी में ऐम्स का निर्माण शुरू होने पर पिछले 44 दिनों से धरने पर बैठे लोगों के लिए उन्होंने कहा कि इलाके में एम्स उनकी सोच का ही परिणाम है। जहां तक इसकी मंजूरी में देरी का सवाल है तो इसके लिए वे प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं और उम्मीद जारी है।

 

Leave a comment