मेडिकल लैबोरेट्री एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के आदेशों को ना मानते किया बाजारों में प्रदर्शन।

मेडिकल लैबोरेट्री एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के आदेशों को ना मानते किया बाजारों में प्रदर्शन।

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे लघु सचिवालय, मेडिकल लैबोरेट्री पर एमबीबीएस डाक्टर अथवा एमडी पैथोलोजिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर लामबद्ध हुए हैं निजी लैब संचालक, आदेश निरस्त करने का दशा में 16 जनवरी को सीएम आवास का घेराव करने की भी दी है चेतावनी। 
मेडिकल लैबोरेट्री में एमबीबीएस डॉक्टर या एमडी पैथोलॉजिस्ट अनिवार्य करने संबंधी हरियाणा सरकार के आदेशों के खिलाफ लैब संचालकों ने  विरोध शुरू कर दिया है। मेडिकल लैब संचालक सैंकड़ों की संख्या में आज प्रात: पपीहा पार्क में एकत्र हुए पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने लघु सचिवालय पहुंचे।  एसोसिएशन के प्रधान राजीव सेतिया ने बताया कि नए आदेशों के तहत अब लैब टैक्नीशियन को रिपोर्ट के नीचे हस्ताक्षर करने की इजाजत नहीं है। अब सरकार ने नए आदेश जारी कर लैबों में एमबीबीएस डॉक्टर अथवा एमडी पैथोलॉजोस्टि अनिवार्य कर दिया है, जो कि संभव ही नहीं है। जितनी संख्या में प्रदेश में लैब हैं उतनी संख्या में तो डॉक्टर ही नहीं है।  उन्होंने कहा कि हर लैब पर डॉक्टर रखा जाना संभव नहीं हो सकता, अगर रखा जाएगा तो लैब की रिपोर्ट बहुत महंगे हो जाएंगे, इसका भार आम लोगों पर ही पड़ेगा। इस आदेश निरस्त किए जाने की मांग को लेकर आज वे उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो 16 जनवरी को प्रदेशभर के निजी लैब संचालक करनाल में एकत्र होंगे और सीएम के आवास का घेराव करेंगे। 

Leave a comment