गोवा के CM मनोहर पर्रिकर की अंतिम विदाई, सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

गोवा के CM मनोहर पर्रिकर की अंतिम विदाई, सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार की शाम को 63 साल की उम्र में निधन हो गया.

गोवा के मिरामार बीच के नजदीक एसएजी ग्राउंड में सोमवार को शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर पर्रिकर पंचतत्व में विलीन हो गए. मनोहर पर्रिकर को उनके बेटे उत्पल ने मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद केंद्र सरकार ने जहां एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है तो वही गोवा में सात दिन के शोक का ऐलान किया गया है.

गौरतलब है कि सीएम पर्रिकर लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी. मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया.

बता दें मनोहर पर्रिकर का जन्म मापुसा में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपालकृष्णा और मां का नाम राधाबाई था. मनोहर पर्रिकर ने शुरुआती पढ़ाई मार्गो स्कूल से की. उन्‍होंने 1978 में बॉम्‍बे आईआईटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की.

मनोहर पर्रिकर ने 1981 में मेधा पर्रिकर से विवाह रचाया. जिसके बाद उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हुए. मनोहर की पत्नी मेधा की मौत भी 2001 में कैंसर की बीमारी की वजह से हुई.

मनोहर पर्रिकर 4 बार गोवा के सीएम रहे. 2014 में जब बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी तो पीएम मोदी ने उन्हें दिल्ली बुलाया, उन्हें सबसे महत्वपूर्ण रक्षा मंत्रा का पदभार सम्भाला. रक्षा मंत्री बनने के बाद उन्हें संसद सदस्य बनना जरुरी था और इसके लिए वह यूपी से राज्यसभा सांसद बने.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर देश की मानिंद हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन के बारे में सूचना दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विपक्षी नेताओं ने भी उनकी सादगी की सराहना करते हुए सिद्धांतवादी नेता बताया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  सहित कई नेताओं ने मनोहर पर्रिकर ने निधन पर शोक जताया है.

 

Leave a comment