नरवाना के मनजीत गोल्ड मेडल जीतकर छाए।

नरवाना के मनजीत गोल्ड मेडल जीतकर छाए।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद मनजीत के गांव और घर में खुशी का महौल है। मंगलवार को दिनभर मनजीत का खेल देखने के लिए परिवार के लोग टीवी पर नजरें टिकाए रहे। उसका खेल शाम को छह बजे शुरू हुआ।

उसने सवा छह बजे देश को गोल्ड मेडल समर्पित कर दिया। गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। गोल्ड मिलते मनजीत के घर पर लड्डू बंटना शुरू हो गया। बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया। नरवाना के नवदीप स्टेडियम में भी खेल प्रेमियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाई गई। आपकों बतादें कि मनजीत चहल नरवाना उपमंडल के उझाना गांव के किसान परिवार से आते है. मनजीत ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद औपचारिक पढ़ाई छोड़ दी और पिछले चार-पांच साल से पूर्ण रूप से खेल पर ही ध्यान दे रहे है। उनको खेल से कितना लागाव है। वो आप इस बात ही अंदाजा लगा सकते है कि चार माह पहले जून में हुई इंटर स्टेट चैंपियनशिप में जब वह एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करने को 800मीटर दौड़ दौड़ने जा रहे थे. उसी दौरान उन्हें पता लगा कि उनके बेटा हुआ है लेकिन मंजीत इन खेलों की तैयारियों के लिए भूटान चले गए और अब तक अपने बेटे से नहीं मिले है।

 

 

Leave a comment