किसान के बेटे ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 7 गेंदों में लगाए 7 छक्‍के

किसान के बेटे ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 7 गेंदों में लगाए 7 छक्‍के

23 साल के मकरंद पाटिल ने लगातार 7 गेंदों में 7 छक्के लगाकर एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था. अब मुंबई के एक क्रिकेटर ने इससे भी बड़ा कारनामा कर दिखाया. जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई के रहने वाले मकरंद पाटिल की जिन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक टूर्नामेंट में लगातार 7 छक्के लगा डाले. आठवें नंबर पर बल्ले्बाजी करने आए पाटिल ने सिर्फ 26 गेंदों में 84 रन बनाए और अपनी टीम विवा सुपरमार्केट्स को एफ डीविजन टाइम्सि शील्डे टूर्नामेंट का खिताब दिलाया.

मकरंद की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद चारों ओर उनकी चर्चाएं हैं. यही नहीं जिस कंपनी में वो सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं, उसने भी मकरंद को जश्न मनाने के लिए एक दिन की छुट्टी दे दी है.

आपको बता दे विरार में रहने वाले मकरंद की जिंदगी काभी संघर्षों भरी रही है. मकरंद के पिता किसान है और मकरंद खेत में अपने पिता की मदद भी करते हैं, जिसकी वजह से कई मैचों में हिस्साह नहीं ले पाते. हालांकि पाटिल को उम्मीद है कि एक दिन वो भी आएगा जब चीजें बेहतर होंगी.

Leave a comment