कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच में धमाका

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच में धमाका

बुधवार शाम को कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में धमाका हुआ है.

धमाका शिवराजपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के तुरंत बाद हुआ. ये धमाका 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ. बताया जा रहा कि ये धमाका कम तीव्रता का था.टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई. ट्रेन में धमाका होते ही अफरातफरी मच गई. वही ट्रेन से भी लोग कूद कर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जनरल कोच खाली कराकर पूरी ट्रेन की तलाशी ली.टॉयलेट में मिली प्लास्टिक की बोरी में टुकड़े और एक अधजला संदिग्ध पत्र मिला है. वही पत्र मे बड़ा विस्फोट होने का जिक्र है.

पत्र में लिखा है कि 27 फरवरी को आरडीएक्स से बल्ली उड़ा देंगे. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का भी उल्लेख है. पत्र मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गईं. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ट्रेन रात 11:06 बजे दिल्ली की तरफ रवाना हो गई.

एडीजी रेलवे के मुताबिक इस धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ट्रेन के सभी कोचों की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक ये साफ नही हो पाया है कि धमाके में किस चीज का इस्तेमाल किया गया है.

आपको बता दें इससे पहले ऐसे ही मुंबई के पास भी एक कम तीव्रता का धमाका हुआ था. मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए इस धमाके से वहां अफरातफरी मच गई थी. कुछ ही घंटे के भीतर एक जैसे दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. धमाके के फौरन बाद हर जगह सघन जांच की जा रही है.

 

 

 

Leave a comment