घर में मृत मिली बच्ची जांच में लगी पुलिस।

घर में मृत मिली बच्ची जांच में लगी पुलिस।

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 13 साल की एक बच्ची संदिग्ध हालत में घर में मृत पड़ी मिली। परिजनों का कहना है कि बच्ची अपने मकान के कमरे में फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी थी।

उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, बच्ची के गले पर निशान मिले हैं। इस आधार पर पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानते हुए जांच कर रही है।

इलाके के डीसीपी अजीत कुमार सिंग्ला का कहना है कि परिजनों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। बहरहाल मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान 13 वर्षीय परी उर्फ शिखा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, परी परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहती थी। उसके परिवार में पिता रमेश चंद उर्फ कल्लू भाई, मां रीता और एक बहन रूपाली उर्फ साक्षी और भाई देव उर्फ टीनू हैं। परी इलाके के सरकारी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ती थी।

रमेश का कपड़े का व्यवसाय है। परिजनों ने बताया कि रमेश अपने घर के पास में एक और मकान बनवा रहे हैं। इसी बीच खेलते हुए परी निर्माणाधीन मकान के पास पहुंच गई वहां उसने अपने पिता से चॉकलेट के लिए पैसे मांगे और वहां से वह वापस अपने घर चली आई। कुछ देर बाद जब उसके पिता ने घर आकर देखा तो परी कहीं नहीं नजर आई कमरे में जाकर देखा तो परी जमीन पर पड़ी हुई थी।

उसे आवाज दी गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसपर परेशान होकर परिजन उसे उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद  गले पर निशान होने के कारण अस्पताल से पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी। दरअसल गर्दन के पास निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment