लॉन्च हुआ Vivo का V9 प्रो

लॉन्च हुआ Vivo का V9 प्रो

वीवो लगातार भारत में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। चीनी कंपनी Vivo ने वीवो वी 11 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब भारत में एक और हैंडसेट वीवो वी9 प्रो पेश कर दिया है।
Vivo V9 Pro को लेकर कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को परफेक्ट व्यू और परफेक्स एक्सपीरियंस मिलेगा। वीवो वी9 प्रो पिछले वीवो वी9 का अपग्रेडेड वेरियंट है। वीवो के नए स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर मिलेगा। कंपनी ने अभी बिक्री की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह ब्लैक कलर में मिलेगा। कीमत को देखें तो वीवो वी9 प्रो को सैमसंग गैलेक्सी जे8 और शाओमी रेडमी 6 प्रो से टक्कर मिलेगी। 
 
वीवो का नया स्मार्टफोन फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 90 प्रतिशत है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वी9 प्रो में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। 

Leave a comment