हेडफोन लगाकर सड़क पार की तो सीधे हिरासत।

हेडफोन लगाकर सड़क पार की तो सीधे हिरासत।

कोलकाता में अब अगर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए सड़क पार करते दिख गया तो उसकी खैर नहीं। पुलिस तुरंत उस शख्स को हिरासत में ले लेगी।

ऐसा करके वह हादसों की तादाद कम करने की कोशिश कर रही है क्योंकि कई सड़क हादसों की वजह पैदलयात्री होते हैं। लालबाजार पुलिस स्टेशन के मुताबिक, 'हम कुछ समय के लिए मोबाइल फोन को भी जब्त कर रहे हैं। हालांकि एक घंटे बाद इसे लौटा दिया जाता है।' पुलिस का कहना है कि शहर में होने वाले सड़क हादसों में पैदल यात्रियों के मरने की तादाद 31 पर्सेंट तक है। ऐसे में उन्हें इस बारे में कदम उठाने पर विवश होना पड़ा।

साल 2016 और 2017 में हुए हादसों की स्टडी बताती है कि 18 प्रतिशत हादसे पैदल यात्रियों के खतरनाक बर्ताव के कारण हुए। इसी तरह 9 प्रतिशत सड़क हादसे पैदल यात्रियों की लापरवाही के कारण हुए। डीसी (ट्रैफिक) सुमित कुमार के मुताबिक, 'सड़क सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ वाहन चालकों का नहीं है। अगर आप सड़क पार करते हुए ब्लूटूथ इस्तेमाल कर रहे हैं या मोबाइल पर बात कर रहे हैं या हेडफोन सुनते हुए सड़क पार कर रहे हैं तो आप न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं।' पुलिस ने शहर के ऐसे इलाकों की पहचान की है जहां पर सबसे ज्यादा ऐसे मामले सामने आते हैं। इनमें टॉलीगुंगे मेट्रो, ठाकुरपुकुर बाजार, बाघा जतिन और परामा आइलैंड क्रॉसिंग्स शामिल हैं।

Leave a comment