कोहली की सेंचुरी ने टीम इंडिया को उभारा।

कोहली की सेंचुरी ने टीम इंडिया को उभारा।

शानदार करियर। शतकों का अंबार। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज का तमगा लेकिन, इंग्लैंड में टेस्ट में एक भी टेस्ट शतक नहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की।

इंग्लैंड दौरा शुरू होने के समय विराट से इंग्लैंड में उनके खराब प्रदर्शन पर कई बार सवाल पूछे गए। अब सभी सवालों का जवाब विराट ने बल्ले से दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक ठोक भारतीय कप्तान ने न केवल टीम को मुसीबत से निकाला बल्कि अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की। 100 रन पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे लेकिन, विराट ने अपने दम पर टीम को मझधार से निकाला। कोहली की इंग्लैंड में पहली टेस्ट सेंचुरी की बदौलत भारत ने बर्मिंगम टेस्ट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। गुरुवार को बर्मिंगम में बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका मारते ही कोहली ने इंग्लिश धरती पर पहली बार टेस्ट सैकड़ा लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 22वां शतक है। कोहली ने इस पारी में 149 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। इस लिहाज से वह इंग्लैंड के स्कोर 287 से 13 रन पीछे रह गया।

Leave a comment