कनीना गैंग रेप केस।

कनीना गैंग रेप केस।

हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक नीशू को गिरफ्तार कर लिया है।

एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी ने  दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अब तीन में से एक मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जिस वारदात ने पूरे देश को सन्न कर दिया है, उसमें तीन दिन बाद पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली पुलिस का दावा है कि वारदात का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है और वो ही उन्हें बाकी आरोपियों तक पहुंचाएगा वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने रेवाड़ी के एसपी का ट्रांसफर कर दिया था. मुख्यमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात राहुल शर्मा को रेवाड़ी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी तरफ गैंगरेप पीड़िता की मां ने मुआवजे का चेक लेने से इनकार कर दिया है...राज्य के प्रशासनिक अधिकारी परिवार के पास 2 लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे थे, जिसे लेने से उन्होंने मना कर दिया. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए FIR दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया है। परिजनों की सरकार से सीधी मांगहै कि उन्हें पैसे नहीं, इंसाफ चाहिए।

 

Leave a comment