एसीबी ने केजरीवाल को दिया बड़ा झटका

एसीबी ने केजरीवाल को दिया बड़ा झटका

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार विनय बंसल को पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए स्कैम के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने विनय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रोड और सीवर के काम को ठीक से नहीं किया। विभाग ने इस काम में कई अनियमितताएं पाईं हैं।

बता दें कि विनय अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेंद्र कुमार बंसल के बेटे हैं। एसीबी ने यह गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की है।

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र बंसल की एक कंट्रक्शन कंपनी थी जो जिस पर आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत रोड और सीवर के ठेकों में अनियमितता की है और सरकार को 10 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

सुरेंद्र की पिछले साल मौत हो गई जिसके बाद एसीबी ने उनके बेटे के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि 24 मई को एसीबी ने 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी घोटाले के मामले में सुरेंद्र बंसल के घर पर छापा मारा था। इस दौरान एसीबी को कई अहम दस्तावेज मिले थे।

Leave a comment