विजय माल्या से मुलाकात पर जेटली की सफाई।

विजय माल्या से मुलाकात पर जेटली की सफाई।

लंदन की एक अदालत में पेशी के बाद भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लिया। माल्या ने कहा कि भारत छोड़ने से पहले उसने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी।

माल्या के इस बयान के बाद सियासी हलचल मच गई है। जेटली ने माल्या के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और दूर-दूर तक सच्चाई से परे बताया। जेटली ने कहा कि 2014 के बाद से उन्होंने माल्या को कभी अपॉइंटमेंट नहीं दी, इसलिए मिलने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जेटली ने कहा कि राज्यसभा सदस्य होने के नाते माल्या ने एकबार मेरे से मिलने की कोशिश की थी जब मैं सदन से निकल कर अपने कमरे में जा रहा था। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरूण जेटली के इस्तीफे की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को तत्काल इस मामले की स्वतंत्र जांच के आदेश देने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अरुण जेटली को जांच पूरी होने तक वित्त मंत्री पद छोड़ देना चाहिए।

Leave a comment