बाढ़ से बचाने में मदद कर रहें हैं ISRO के सैटलाइट्स

बाढ़ से बचाने में मदद कर रहें हैं ISRO के सैटलाइट्स

केरल में बाढ़ से मची तबाही को रोकने और उससे निपटने के लिए जमीन पर तक हर प्रयास जारी है ही, साथ ही आसमान से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इंडियन स्पेस रीसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के पांच सैटलाइट्स राहत कार्य में मदद करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
यह जानकारी इसरो से जुड़े एक अधिकारी ने दी। बता दें कि केरल में बाढ़ के चलते मई से अब तक मरने वालों की संख्या 350 के पार हो गई है। 9 अगस्त के बाद से 196 लोगों की मौत हो चुकी है। इसरो के अधिकारी ने बताया कि धरती पर नजर रखने वाले सैटलाइट्स ओशनसैट-2, रिसोर्ससैट-2, कार्टोसैट-2 और 2A और इनसैट 3DR ग्राउंड स्टेशन को रियल टाइम तस्वीरें भेजते रहते हैं। इससे बाढ़ की तीव्रता समझने और राहत-बचावकार्य की योजना बनाने में आसानी होती है। उन्होंने बताया कि इन सैटलाइट्स के मिले डेटा के आधार पर बाढ़ के बारे में अलर्ट जारी करने में मदद मिलती है। साथ ही ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जा सकता है जहां पानी का स्तर काफी ज्यादा हो गया हो। मौसम से जुड़ी संभावनाएं भी पता की जा सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये डेटा हैदराबाद के नैशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर स्थित डिसिजन सपॉर्ट सेंटर में प्रोसेस किया जाता है। वहां से यह इसरो के डिजास्टर मैनेजमेंट सपॉर्ट प्रोग्राम के तहत समय-समय पर केंद्र और राज्यों को भेजा जाता है। 

Leave a comment