रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, 243 ट्रेनों के समय में किया बदलाव।

रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, 243 ट्रेनों के समय में किया बदलाव।

उत्तर रेलवे द्वारा आज से ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। इसके तहत उत्तर रेलवे में 243 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

पहली बार है कि जब टाइम टेबल 15 अगस्त को लागू किया जा रहा है। इससे पहले एक अक्टूबर को टाइम टेबल रिवाइज होता था। जिसमें सोनीपत से गुजरने वाली 15 ट्रेनें भी शामिल हैं। जिसके लिए रेलवे द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।आप जब IRCTC पर टिकट की बुकिंग करेंगे तो ये टाइम टेबल दिखेगा। रेलवे ने अब इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया है। IRCTC कई यात्रियों को SMS भेजकर इसकी जानकारी दे रहा है।

आज से उत्तर मध्य रेलवे की अधिकतर गाड़ियों का समय लेट हो रहा है। इनमें दुरंतो, हमसफर, प्रयागराज, संगम और जयपुर-इलाहाबाद जैसी गाड़ियां हैं। इलाहाबाद स्टेशन पर में पटना राजधानी, कोलकाता राजधानी जैसी ट्रेन 3 के बजाय 2 मिनट तक ही रूकेंगी। इसी तरह कानपुर से आने-जाने वाली 11 ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 40 से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज 5 से 15 मिनट तक घटा दिया गया है।उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी के मुताबिक 300 से ज्यादा ट्रेनों के आने और जाने का समय बदला गया है। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक 57 ट्रेनों के प्रस्थान का समय मौजूदा समय से पहले जबकि 58 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 102 ट्रेनों के आगमन का समय मौजूदा समय से पहले और 84 ट्रेनों का आगे बढ़ाया जाएगा।

इन बदलावों में एक खास बात ये भी है कि इसमें टाइम टेबल में मेंटेनेंस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है। इसके मुताबिक रेलवे का जो भी काम बकाया है उसे में इस टाइम टेबल में शामिल किया जाएगा। इसके मुताबिक बकाया काम को समय पर किया जाए इसकी पुष्टी की जाएगी।

 

Leave a comment