'उरी' का 'जोश', भारत सरकार ने की तारीफें....

'उरी' का 'जोश', भारत सरकार ने  की तारीफें....

आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 24 दिन में 189 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

उरी फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलिज हुई थी. विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना स्टारर मूवी सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है.

पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इंडियन सिनेमा के म्यूजियम के उद्घाटन के वक्त फिल्म के संवाद का जिक्र किया था. सिनेमा इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में मोदी ने कहा था, "How's The Josh". मोदी की तरफ से फिल्म के संवाद का उल्लेख होते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने मोदी को ‘HIGH SIR’कह कर रिप्लाई किया. फिल्म में ये संवाद विक्की कौशल ने बोला है.

वहीं दुसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई थी. उन्होंने राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में उरी की स्क्रीनिंग कराई. ये स्क्रीनिंग रिपब्लिक डे के मौके पर मोबाइल डिजिटल थियेटर के जरिए की गई थी. बीजेपी ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति, राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार थीं.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दोनो ने ही "जोश" का जिक्र कियाउन्होंने कहा उरी  मूवी में जो मजा आया. जो जोश था प्रयागराज में कुम्भ क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश के कैबिनेट की मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उरी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

केंद्रीय नेताओं का प्रचार फिल्म के व्यावसायिक पहलू के हिसाब से फायदेमंद साबित होता दिख रहा है. यही वजह है कि फिल्म चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है.

बता दें उरी फिल्म 2016 मे हुए उरी अटैक को देखते हुए बनाई गइ फिल्म है.जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकियों ने सेना के कैम्प पर हमला किया था. उरी शहर जम्मु - कश्मीर के बारामुल्ला जिला की एक तहसील है  इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. करीब एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार कार्रवाई कर इस हमले का बदला लिया था. ये फिल्म दर्शको को ही बेहद पसंद नही आयी बल्कि केंद्रीय सरकार को भी बहुत पसंद आयी.

 

 

 

 

 

 

Leave a comment