भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच टाई।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच टाई।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच देखने को मिला। विशापट्टनम में खेला गया दूसरा मुकाबला टाई हो गया।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और उनके बल्लेबाज शाई होप ने उस गेंद पर चौका जड़कर मैच टाई कर दिया। इस तरह विशाखापत्तनम वनडे में भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वेस्टइंडीज के शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए।, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50ओवर में 6विकेट गंवा कर 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322रनों का टारगेट दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 7विकेट गंवा कर 321रन बनाए। विराट कोहली की कप्तानी में भारत का ये पहला टाई मैच है। बता दें भारत की तरफ से कप्तान कोहली ने ही सबसे ज्यादा 157 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली की पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा अंबाती रायडू ने भी 73 रनों का अहम योगदान दिया।विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a comment