भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम मैच आज।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का अंतिम मैच आज।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब बारी है आज होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले की।

आज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सुपर संडे को होने वाले इस टी-20मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम खुलकर खेल सकेगी और प्रयोग भी कर सकेगी क्योंकि पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम 2-0से सीरीज अपनी मुट्ठी में कर चुकी है। अब भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज की तरह इस फॉर्मेट में भी मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का क्लीन स्वीप करने उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है,ऐसे में इस मौजूदा टी-20विश्व चैंपियन टीम को अगर अपनी लाज बचानी है।

तो उसे आखिरी मुकाबला किसी भी हालत में जीतना होगा, जो भी होलेकिन फैंस के लिए ये एक और रोमांच भरा मुकाबला होने वाला है और चेन्नई सहित दुनिया भर में करोड़ों फैंस इसका लुत्फ उठाएंगे।नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना लंबे समय बाद टी-20 सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ना सिर्फ गेंदबाजी में जलवा बिखेरा बल्कि बल्लेबाजी में भी जमकर धमाल मचाया है।

 

Leave a comment