भारत ने इंग्लैंड को दिया 521 रनों का लक्ष्य।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 521 रनों का लक्ष्य।

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर दी। अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 161 रनों पर ढेर कर दिया था।

इस लिहाज से भारत ने इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है,, जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 197 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए। ये उनका 23वां टेस्ट शतक है। पहली पारी में विराट ने 97 रन बनाए थे। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 208 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 72 रन बनाएजबकि हार्दिक पांड्या 52 गेंदों में सात चौके और एक छक्का मार 52 रनों पर नाबाद रहे।

 

Leave a comment