मजबूत हुई भारत की जमीन,सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण।

मजबूत हुई भारत की जमीन,सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण।

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।ये मिसाइल परिक्षण चांदीपुर की टेस्ट रेंज में किया गया है। जिसके जरिये एक यूएवी 'बंशी' पर सफलतापूर्वक निशाना लगाया गया है। दरअसल ये एक सुपरसोनिक मिसाइल पहली स्वदेशी मिसाइल है। जो जमीन से हवा में मार करने की अपनी क्षमता रखती है। जिसके चलते इसे भारतीय सेना में शामिल किया गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक आकाश सुपरसोनिक मिसाइल टेस्ट के बाद भारत ने सतह से हवा में किसी भी तरह के मिसाइल हमले से बचने की क्षमता हासिल कर ली है। ये मिसाइल 25 किलोमीटर तक मार कर सकती है। वहीं 55 किलोग्राम तक आयुध अपने साथ लेकर जाने की क्षमता इसमे है। 

Leave a comment