एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला।

आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप 2018 का महामुकाबला होगा एक साल के लंबे अंतराल के बाद चिरप्रतिद्वंदी टीमें आमने सामने हैं।

क्रिकेट की दुनिया में भारत-पाकिस्तान मैच सबसे रोमांचक मुकाबलों में से होता है जिस पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजर होती है, पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान भी अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी दोनों टीमें अगले राउंड में जगह बना चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत पक्ष है तो पाकिस्तान का गेंदबाजी पक्ष मजबूत है। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को हराया है। ये मैच दुबई में खेला जायेगा जो कि भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरु होगा।खास बात आपको बता दें पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं, इमरान खान पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं।

 

 

Leave a comment