'हिटमैन' रोहित और गब्बर की जोड़ी ने मचाया धमाल।

'हिटमैन' रोहित और गब्बर की जोड़ी ने मचाया धमाल।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4मुकाबले में 9विकेट से मात दे दी है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया था। मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है।

इसी के साथ ही भारत ने एशिया कप 2018टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की और 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। दुबई में खेले गए इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन का स्कोर बनाया और भारत को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया।  जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 39.3 ओवर में ही हासिल करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी। बता दे कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए हुई 210 रन साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ नया भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में पारी की शुरुआत करते हुए 159 रन जोड़े थे। 20 साल बाद इस रिकॉर्ड को रोहित शिखर ने अपने नाम कर लिया।

Leave a comment