भारत ने हांगकांग को 26 रनों से दी मात।

भारत ने हांगकांग को 26 रनों से दी मात।

एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में भारत ने हांगकांग को 26 रनों से मात दी है। हांगकांग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

भारत के 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम धमाकेदार बल्लेबाजी की लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद पूरी टीम बिखर गई। हांगकांग के लिए निजाकत खान और अनशुमन राठ ने अर्धशतक मारकर शानदार शुरुआत करते हुए 150 रनों से ज्यादा की रिकॉर्ड साझेदारी की.. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दोनों को आउट कर दिया। कुलदीप यादव ने 174 के स्कोर पर कप्तान अनशुमन का विकेट गिराया और उसके बाद एक-एक करके सारे खिलाड़ी आउट होते गए भारत के लिए खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 3-3 विकेट मिले। वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए इससे पहले शुरुआत में बड़े स्कोर की ओर जाता दिख रहा भारत आखिरी के ओवरों में लड़खड़ गया और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 285 रन बना पाया भारत की पारी में शिखर धवन ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना 14वां शतक मारा उन्होंने 127 रनों की शानदार पारी खेली।

 

Leave a comment