बांग्लादेश को हराकर फाइनल में भारत।

बांग्लादेश को हराकर फाइनल में भारत।

भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को निदास ट्रॉफी का पांचवां मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें 17 रन से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश 6 विकेट खोकर महज 159 रन ही बना सका। बांग्लादेश को पहला झटका लिटन दास (7) के रूप में लगा। वहीं सौम्य सरकार (1) भी कुछ खास नहीं कर सके। तमीम इकबाल ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली लेकिन वह वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि मुश्फिकुर रहीम (72) ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर को 3 सफलता हासिल हुई।

उनके अलावा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।भारत की ओर से पहले विकेट के लिए रोहित और धवन के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। धवन 27 गेंदों में 35 रन बनाकर रूबेल हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने सुरेश रैना के साथ 102 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूती दी। रोहित ने इस दौरान 61 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 89 रन बनाए। वहीं रैना 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश की ओर से रूबेल हुसैन को ही विकेट नसीब हुआ। उन्होंने 27 रन देकर 2 शिकार किए।

Leave a comment