मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया।

मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया।

तीन जीत चुके हो... एक और चाहिए... फिर सीरीज तुम्हारी। इस बार मत चूको विराट। भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में कुछ ऐसा ही चल रहा होगा जब टीम आज पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में मैदान पर उतरेगी।

छह मैचों की सीरीज में जीत की हैटट्रिक लगाकर भारतीय टीम ऐतिहासिक सीरीज जीत के मुकाम पर थी, लेकिन चौथे वनडे में मेजबानों ने पलटवार कर टीम इंडिया के विजयरथ को रोक दिया टीम इंडिया के पास सीरीज जीत के दो मौके अब भी हैं, लेकिन उसने पांचवें वनडे में मेजबानों को ढील दे दी, तो इस साउथ अफ्रीकी टीम में वह माद्दा है कि वे 2010-11 का इतिहास फिर से दोहरा दें। तब मेजबानों ने 1-2 से पिछड़ने के बाद पलटवार करते हुए सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली थी। 'विराट सेना' को इस बार जरा संभलकर खेलते हुए इसी मैच में आखिरी कील ठोकनी होगी। सीरीज के तीन मैचों तक भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का जलवा रहा। दोनों के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों नतमस्तक नजर आए...भारत की सबसे बड़ी परेशानी ओपनर रोहित शर्मा का फॉर्म रही है। शुरुआत चार मैचों में उनके बल्ले से महज 40 रन ही निकले हैं। खास बात यह है कि रोहित सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा के आगे खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। रबाडा ने अभी तक इस टूर में रोहित को 6 बार पविलियन भेजा है। साउथ अफ्रीकी दौरे की बात करें तो अभी तक 12 इनिंग्स में उनका ऐवरेज महज 11.45 ही रहा है। पांचवें वनडे में टीम मैनेजमेंट रोहित की बजाए कोई और विकल्प अपना सकती है। वे अजिंक्य रहाणे से भी ओपन करा सकते हैं। 

Leave a comment