महिला क्रिकेट : भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

महिला क्रिकेट : भारतीय महिलाओं ने किया कमाल, भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

माउंट माउनगानुई में भारतीय महिला टीम ने खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारतीय महिलाओं ने 24 साल बाद न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज अपने नाम की है. पिछली बार 1995 में 1-0 से सीरीज जीती थी. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 161 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया ने 35.2 ओवर में दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान एमी सैटर्थवैट 71 रनों की की अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.

हालांकि जीत हासिल करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारत को पहला झटका लगा. जेमिमा रोड्रिगेज खाता खोले बगैर एना पीटरसन की गेंद पर आउट हो गईं. भारतीय टीम ने 15 रन के भीतर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने अनुभवी मिताली राज के साथ पारी को संभाला. वहीं मिताली ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने52वां अर्धशतक लगाया

Leave a comment